शुभम कुमार को इंटरव्यू में टॉप 10 उम्मीदवारों में मिले थे सबसे कम नंबर, जानिये- फिर कैसे बने UPSC टॉपर
UPSC-2020 ऑल इंडिया टॉपर शुभम कुमार अपने घर पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया था। शुभम को बधाई देने के लिए कई लोग आ रहे थे। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने तो उनके पिता को फोन कर बधाई भी दी थी। शुभम ने भले ही यूपीएससी में टॉप किया हो, लेकिन टॉप 10 की लिस्ट में उनके इंटरव्यू में सबसे कम नंबर आए थे। शुभम कुमार को इंटरव्यू में 176 नंबर मिले थे। जबकि उनके लिखित परीक्षा में 878 अंक मिले थे। इस हिसाब से उनके कुल अंक 1054 बैठे थे। वहीं, दूसरा स्थान हासिल करने वाली जागृति अवस्थी को इंटरव्यू में 193 नंबर मिले थे और उन्हें लिखित परीक्षा में 859 अंक मिले थे। इसके बाद उनके कुल अंक 1052 बैठे थे। अंकिता जैन को UPSC CSE-2020 में तीसरा स्थान मिला था। उनके इंटरव्यू में 212 नंबर थे। वहीं, उन्हें लिखित परीक्षा में 839 अंक मिले थे। इस हिसाब से उनके कुल अंक 1051 बैठे थे। बता दें, कट ऑफ मार्क्स केवल जीएस पेपर-1 के आधार पर ही तैयार होते हैं। जबकि जीएस पेपर-2 में क्वालीफाइंग 33 प्रतिशत था। कैसे करते थे शुभम कुमार तैयारी: एक इंटरव्यू में शुभम कुमार ने बताया था, ‘मैंने साल 2018 में यूपीएससी एग्जाम की तैयार