Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2021

एक दुनिया आभास से आगे

प्रेम प्रकाश 2004 के बाद से दुनिया कितनी बदली है, इसका कोई एक जवाब शायद ही हो। पर अगर यह सवाल साइबर तंत्र को सामने रखकर पूछा जाए तो जवाब जरूर हर तरफ से यही होगा कि बदलाव का यह अनुभव अभूतपूर्व है। इस अनुभव का नया सिरा अब जहां खुलने जा रहा है वह कल्पना और तकनीक का एक ऐसा साझा रोमांच है जो आभास और यकीन के बीच तकरीबन एक नई दुनिया होगी। जहां लोग होंगे, संबंधों की गरमाहट होगी और साथ में होगा उपभोग और आनंद का अनंत सफर। ‘मेटावर्स’ नाम से आई इस तकनीक पर विशेष। कुछ साल पहले जो फेसबुक पूरी दुनिया में अपने वर्चस्ववादी रवैए के कारण ‘नेट न्यूट्रिलिटी’ की बहस के निशाने पर था, आज वह अभासी संसार को वास्तविकता के अहसास से भरने के तकनीकी पराक्रम को अपना भविष्य और रणनीति एक साथ घोषित कर रहा है। कमाल यह कि बाजार के खुले दरवाजे के साथ नई दुनिया को लेकर जो समझ हमें तीन दशक पीछे ले जाती है, मार्क जुकरबर्ग उस दुनिया में 2004 में दाखिल होते हैं। उनका यह दाखिला आज एक बड़े दखल में बदल चुका है। यह दखल एक तरफ जहां कई गणतंत्रों को अपनी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के बारे में फिक्रमंद कर रही है, वहीं यह खतरा भी है कि व

किसी के मौत के बाद उसके पैन, आधार व जरुरी दस्‍तावेज के साथ क्‍या करें, यहां जानें डिटेल

आज के दौर में पैन व आधार कार्ड एक जरुरी दस्‍तावेज बन गया है। ऐसे में अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड को बहुत ही सुरक्षित रखने की आवश्‍यकता होती है, क्‍योंकि इससे जुड़ी गोपनीय जानकारी किसी के हाथ लगने से परेशानी हो सकती है। ऐसा भी हो सकता है कि कोई इससे जुड़ी जरुरी जानकारी लेकर आपके खाते से पैसा भी चुरा ले। ऐसे में अगर किसी की मौत हो जाती है तो उसका दस्‍तावेज सुरक्षित रख पाना बेहद चुनौतिपूर्ण हो सकता है। यहां हम आपको जानकारी देंगे कि मृतक व्‍यक्ति के जरुरी दस्‍तावेज का क्‍या करना चाहिए। पैन कार्ड का क्‍या करना चाहिए साल के अंत में इनकम टैक्‍स रिटर्न भरा जाता है। ऐसे में तबतक के लिए मृतक के पैन कार्ड को संभालकर रखना चाहिए। जब रिटर्न भर लिया जाए और आपके खाते में पैसे आ जाए तो पैन कार्ड आयकर विभाग को एकाउंट बंद कराने के लिए दे देना चाहिए। पैन कार्ड विभाग को सौंपने से पहले मृतक के सभी खातों को बंद करा दें या परिवार के ही किसी सदस्य के नाम पर पैसा ट्रांसफर करा लें। साथ ही किसी तरह के बकाया को भी आयकर विभाग से रिफंड करा लें। वहीं अगर पैन कार्ड बंद कराना चाहते हैं तो मृतक के कानूनी उत्तराधिकारी

दो साल की EMI के बाद साढ़े आठ हजार रुपए तक का पड़ सकता है JioPhone Next, लेने से पहले एक बार देख लें Xiaomi व Realme के ये फोन्स

जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) को आप डेढ़ साल यानी 18 महीने और 24 माह यानी दो साल की ईजी मंथली इंस्टॉलमेंट (ईएमआई) पर खरीद सकते हैं। मगर यह आपको तब साढ़े आठ हजार रुपए तक का पड़ सकता है। रोचक बात है कि किस्तों के जरिए लेंगे तो कम से कम यह 7450 रुपए के आस-पास बैठेगा। हालांकि, इस स्थिति में 18 महीने तक रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी। कंपनी ने चार प्रकार के प्लान पेश किए हैं, जिनमें ऑलवेज-ऑन, लॉर्ज, एक्सएल और एक्सएक्सएल शामिल हैं। 24 महीने की ईएमआई और रीचार्ज सेविंग के बाद यह फोन 7900 रुपए से लेकर 8524 रुपए के बीच पड़ सकता है। इनमें डाउनपेमेंट, ईएमआईx24, प्रोसेसिंग फीस, रीचार्ज सेविंग शामिल हैं। वहीं, 18 महीने की ईएमआई के बाद यह स्मार्टफोन 7450 रुपए से 7918 रुपए के बीच मिल सकता है। फोन के लिए न्यूनतम ईएमआई 300 रुपए, जबकि अधिकतम ईएमआई 600 रुपए होगी। बता दें कि जियोफोन नेक्स्ट दिवाली से 6,499 रुपये में उपलब्ध होगा। यह कीमत हालांकि बिना किस्तों पर फोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए होगी। यह जानकारी जियो और गूगल ने 29 अक्टूबर को एक संयुक्त बयान में दी थी। जियो के मुताबिक, ग्राहक किस्तों में

EPFO: अगर अभी तक नहीं आया आपके खाते में पीएफ का ब्‍याज तो ऐसे कर सकते हैं जांच, जानें स्‍टेप बाय स्‍टेप तरीका

मोदी सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए प्रोविडेंट फंड पर मिलने वाले ब्याज की दर 8.5 फीसदी रखने को मंजूरी दे दी है। इससे 5 करोड़ से भी अधिक ईपीएफओ (EPFO) खाताधारको को फायदा होगा। इसके अंतर्गत उन सभी कर्मचारियों को लाभ होगा, जिनका पीएफ एकाउंट संचालित है। यदि आप भविष्य निधि के ग्राहक हैं और आपको अभी तक ब्याज नहीं मिला है, तो चिंता न करें, आपकी ब्याज दर जल्द ही आपके खाते में जमा हो जाएगी, ईपीएफओ ने हाल ही में इस बात की जानकारी ट्वीट के माध्‍यम से दी है। ईपीएफओ 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज की राशि ग्राहकों के खाते में जमा करेगा। पहले यह पैसा जुलाई में ट्रांसफर किया जाना था, लेकिन किसी कारणों से ट्रांसफर में देरी हो गई। EPFO ने यह भी कहा कि जल्द ही सभी खाताधारकों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। यह भी कहा गया है कि इसमें ब्याज की पूरी राशि का भुगतान एक बार में किया जाएगा और ब्‍याज का पूरी राशि दी जाएगी। लेकिन ईपीएफओ ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि लोगों के खाते में ब्याज का पैसा भेजा जाएगा। अगर आप भी इन पीएफ ब्‍याज को अपने खाते में चेक करना चाहते हैं तो इन माध्‍यमों से जांच कर सकते हैं। ऑ

PM Mudra Loan: क्‍या 1999 रुपये जमा करने पर मिल रहा है 10 लाख रुपये त‍क का लोन, जानिए सच?

लोगों को तमाम सुविधाएं और लाभ देने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जाती हैं। ताकि लोगों को अधिक से अधिक लाभ हो सके। इसी के अंर्तगत कई ऐसी योजनाएं हैं, जिसमें कम ब्‍याज पर लोगों को लोन दिया जाता है। इसी में एक प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना है। इसके तहत अगर कोई स्‍वरोजगार करना चाहता है तो इसके तहत कम ब्‍याज पर लोन की सुविधा लेकर कर सकता है। लेकिन पिछले कुछ समय से इसे लेकर एक मैसेज वायरल किया जा रहा है। क्‍या है मैसेज सोशल मीडिया पर इन दिनों पीएम मुद्रा लोन योजना (PM Mudra Loan Yojana) को लेकर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि 1999 रुपए जमा करने पर पीएम मुद्रा लोन दिया जाएगा। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि इसमें आपको गारंटी के तौर पर लोन दिया जाएगा। मैसेज में कहा गया है कि इस योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा। क्‍या है सच इस मैसेज को लेकर पीआईबी फैक्‍ट चेक टीम ने पड़ताल किया है। जिसमें इस मैसेज के बारे में जानकारी दी गई है और बताया गया है कि सरकारी योजना प्रधानमंत्री मुद्रा लोन में इस तरह का कोई दावा नहीं किया गया है। सरकार

Weight Loss Tips: वजन घटाने में कारगर है ये एक ड्रिंक, सुबह खाली पेट करें सेवन

वर्तमान समय में खराब खानपान, फास्ट फूड्स का अधिक सेवन, कोई शारिरिक गतिविधि ना करना और तानव के कारण लोग मोटापे का शिकार हो जाते हैं। इसके अलावा कुछ लोग अनुवांशिक तौर पर भी मोटापे से ग्रसित रहते हैं। लेकिन मोटापा और बेली फैट ना सिर्फ व्यक्ति की बाहरी पर्सनैलिटी को खराब करता है बल्कि इसके कारण शरीर कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का शिकार भी हो जाता है। वजन घटाने के लिए कुछ लोग कड़ी मशक्कत करते हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो वेट लॉस के लिए एक्सरसाइज के साथ ही डाइट पर भी ध्यान देना बेहद ही जरूरी होता है। डाइट में जरूरी बदलाव करने से ना सिर्फ शरीर का मेटाबॉलिज्म ठीक होता है बल्कि वजन घटाने में भी मदद मिलती है। ऐसे में जो लोग अपना वजन कम करना चाहते हैं, वह अपनी डाइट में ये डिटॉक्स ड्रिंक शामिल कर सकते हैं। नींबू और गुड़ से बनाएं डिटॉक्स ड्रिंक: सर्दियों में मिलने वाला गुड़ स्वास्थ्य के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है। यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को दूर कर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। गुड़ आंतों को भी मजबूत करता है। ऐसे में गुड़ का सेवन करने से वजन को कम करने में काफी मदद मिलती है।

हम चैंपियंस, नाश्ते में खा जाते हैं O.A.T.S- बोले राजीव Bajaj; मजाक पर Ola और Ather Energy ने ऐसे दिए जवाब

ऑटो इंडस्ट्री में ई-व्हीकल्स को लेकर कंपनियों के बीच गलाकाट प्रतियोगिता सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर दिखने लगी है। बजाज ऑटो लिमिटेड (Bajaj Auto Ltd.) के एमडी राजीव बजाज ने इस पर कंपनी ने हाल ही में कुछ नए स्टार्ट-अप्स का मजाक बना दिया। ‘Bloomberg’ की रिपोर्ट के मुताबिक, नई पल्सर (Pulsar) मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, “मैं बेट (BET) यानी बजाज, Royal Enfield और TVS पर शर्त लगा सकता हूं कि वे चैंपियन हैं और उन्होंने ट्रैक रिकॉर्ड को साबित करके दिखाया है।” ई-स्कूटर सेगमेंट में आने वाली नए चार स्टार्ट-अप्स पर तंज कसते हुए उन्होंने आगे कहा- हम चैंपियन हैं और चैंपियन्स नाश्ते में ओट्स (O.A.T.S: (Ola, Ather, Tork Motors & SmartE) खाते हैं। भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) के को-फाउंडर और सीईओ तरुण मेहता ने इस बाबत ट्वीट किया, “कहना पड़ेगा कि राजीव बजाज के ‘ओट्स’ और ‘बेट’ एक्रोनिम्स (समरूपों) ने आज मेरा दिन बना दिया। इस उद्योग में कभी भी सुस्त पल नहीं होता है।” Must say, the OATS and BET acronyms by Rajiv Bajaj made my day

धनतेरस पर 15,000 रुपये के अंदर खरीदें रेडमी और सैमसंग के ये फोन्‍स, दमदार बैटरी के साथ मिलता है जबदस्‍त कैमरा

धनतेरस और दीवाली के मौके पर अगर आप खरीदारी की योजना बना रहे हैं, लेकिन कम बजट में आपको अच्‍छा फोन नहीं मिल रहा है तो हम आपको इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं। 15000 रुपये के अंदर रेडमी और सैमसंग के कई ऐसे फोन्‍स आते हैं, जिसे आप खरीद सकते हैं। यह स्‍मार्टफोन्‍स आपको दमदार बैटरी के साथ शानदार कैमरा देती हैं। साथ ही ये फेमस मोबाइल भी हैं, जिसकी खरीदारी लोगों द्वारा आज भी अधिक संख्‍या में की जा रही है। आइए जानते हैं इन स्‍मार्टफोन्‍स के बारे में। Xiaomi Redmi Note 10T स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने भारत में अब तक का सबसे सस्ता 5G वेरियंट Redmi Note 10T लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। Redmi Note 10T 5G एक डाइमेंशन 700 चिपसेट के साथ आता है। इसमें आपको 48MP कैमरा सेटअप दिया जाता है। इसमें आपको 6.5-इंच का डिस्‍प्‍ले दिया जाता है। इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी सेटअप आता है। ओप्पो A53s 5G 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले Oppo A53s 5G की कीमत क्रमश: 14,990 रुपये और 16,990 रुपये है। यह क्रिस्टल ब्लू और इंक-ब्लैक रंग में

Aadhar Card: जानिए अपने आधार कार्ड में कितनी बार अपडेट कर सकते हैं नाम, जन्‍मतिथि व लिंग

आधार कार्ड एक महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज है। पहचान के लिए इसका उपयोग कई सार्वजनिक और निजी विभागों द्वारा इस दस्तावेज़ को व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है क्योंकि इसमें न केवल व्यक्तिगत विवरण बल्कि व्यक्तियों की बायोमेट्रिक जानकारी भी होती है। इसलिए, जब भी आवश्यकता हो, आधार कार्ड पर नाम, पता, फोन नंबर और जन्म तिथि को अपडेट करना बहुत महत्वपूर्ण है। आधार कार्ड में बदलाव भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा किया जाता है। यूआईडीएआई ने बताया है कि आधार कार्ड में अपडेशन की एक सीमा है। जिसमें नाम, जन्म तिथि और लिंग जैसे विवरणों को एक सीमा तक ही बदला जा सकता है। आधार कार्डधारक में ऐसे कई बदलाव ऑनलाइन कर सकते हैं जबकि कुछ अपडेट को आधार सेंटर पर ही बदला जा सकता है। इसके लिए नजदीकी आधार नामांकन केंद्रों पर जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। यूआईडीएआई कार्डधारकों से दस्तावेज़ में बदलाव करने के लिए कुछ शुल्‍क भी लेता है। आधार कार्ड में आप कितनी बार अपना नाम अपडेट कर सकते हैं? यूआईडीएआई ने अपनी आधिकारिक घोषणा में यह स्पष्ट किया है कि कार्डधारक आधार कार्ड पर अपना नाम अधिकतम दो बार बदल सकते

कभी अरूसा का था ऐसा जलवा कि अमरिंदर के बंगले पर उनके पालतू जानवर को भी बाय बोलते थे मंत्री और अफसर

मनराज ग्रेवाल शर्मा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह इन दिनों अपनी पाकिस्तानी दोस्त अरूसा आलम को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल कैप्टन अमरिंदर सिंह की दोस्त अरूसा पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ लिंक होने के आरोप लग रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस के कुछ नेता भी पूर्व मुख्यमंत्री पर हमलावर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कैप्टन की ये दोस्त सालों से उनके घर आती-जाती रहती थीं। यहां तक की अरूसा आलम अमरिंदर सिंह के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुई थीं। साल 2005 में जालंधर प्रेस क्लब के उद्घाटन समारोह में पहली बार अरूसा आलम, कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ नजर आईं थीं। उस दौरान मीडिया अरूसा के अच्छे लुक्स और अमरिंदर के साथ उनके परियच से काफी प्रभावित थी। ऐसी चर्चा थी कि उस दौरान राज्य सरकार ने चंडीगढ़ में अरूसा के साथ एक प्रेस मीटिंग की थी, जिसमें अरूसा ने अमरिंदर को अपना एक ‘अच्छा दोस्त’ बताया था और भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर बातचीत की थी। अमरिंदर सिंह ने अपने इस कार्यकाल के दौरान दो बार पाकिस्तान का दौरा किया था और अपने समकक्ष परवेज इलाही को पंजाब-टू-पंजाब शिखर सम्म

Skin Care: सर्दियों में त्वचा के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है नारियल का तेल, मिलते हैं हैरान कर देने वाले फायदे

Coconut Oil In Winter: मौसम में बदलाव के कारण सबसे ज्यादा स्किन प्रभावित होती है। गर्मियों के मौसम में जहां पसीने और धूल-मिट्टी के कारण पिंपल्स, टैनिंग और सनबर्न आदि की समस्या होने लगती है। वहीं सर्दियों के मौसम में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। ऐसे में स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि त्वचा रोग विशेषज्ञों की मानें तो कुछ घरेलू नुस्खों के जरिए भी त्वचा की खोई हुई खूबसूरती को वापस पाया जा सकता है, ऐसा ही एक उपाय है नारियल का तेल। नारियल का तेल: नारियल का तेल सबसे अच्छा मॉइश्चराइजर माना जाता है। पोषक तत्वों से भरपूर नारियल का तेल ना सिर्फ त्वचा संबंधी कई परेशानियों को दूर करता है बल्कि स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग भी बनाता है। आप अलग-अलग तरीकों से नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ड्राइनेस से दिलाए निजात: नारियल के तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट रूखी त्वचा से छुटकारा दिलाता है। आप ना सिर्फ चेहरे पर बल्कि हाथ, पैर, होंठ और एड़ियों के रूखेपन से निजात पाने के लिए भी नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह त्

आप भी उठाना चाहते हैं अटल पेंशन योजना का लाभ तो ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (पीएफआरडीए) की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। जिसके अंतर्गत अब व्यक्ति अटल पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं। इस योजना के तहत 60 साल की उम्र में 1,000 से लेकर 5000 रुपये प्रति माह न्यूनतम पेंशन की गारंटी ग्राहकों द्वारा योगदान के आधार पर दिया जाता है। भारत का कोई भी नागरिक एपीवाई योजना का लाभ उठा सकता है। COVID-19 महामारी के बीच प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए इसे ऑनलाइन कर दिया गया था। सरकार ने इसमें आधार eKYC का विकल्प भी जोड़ा है। असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों के लिए जून 2015 में अटल पेंशन योजना शुरू की गई थी। कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है। उनके पास बचत बैंक खाता या डाकघर बचत बैंक खाता भी होना चाहिए। पीएफआरडीए की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि “अभी तक इस योजना के अंतर्गत नामांकन भौतिक, नेट बैंकिंग या अन्य डिजिटल मोड के माध्यम से होता है। अब इसे और सरल बनाने के लिए , सीआरए (सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी) एक अतिरिक्त विकल्प के रूप में आधार ईकेवाईसी के

चीनी Xiaomi Redmi 9A को टक्कर देगा मुकेश अंबानी की Reliance का JioPhone Next, जानें- कौन कहां कितना बेहतर?

जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) को भारत में रिलायंस (Reliance) और अमेरिटी टेक कंपनी गूगल (Google) की ओर से एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। यह दिवाली के दौरान बिक्री पर आएगा और यूजर्स इसे कंपनी की आधिकारिक साइट या पास के जियो (Jio) स्टोर्स से खरीद सकेंगे। स्मार्टफोन को उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो एक बेसिक एंट्री-लेवल फोन की तलाश में हैं। जियोफोन नेक्स्ट का मुकाबला चीन की श्याओमी (Xiaomi) के रेडमी 9ए (Redmi 9A) स्मार्टफोन से होगा। हमने यहां दोनों फोन्स की तुलना की है: डिजाइन और डिस्प्लेः जियोफोन नेक्स्ट का डिजाइन पुराना है, जिसमें मोटे बेजेल्स के साथ पीछे स्पीकर ग्रिल भी है। बजट फोन एक कॉम्पैक्ट 5.45-इंच HD + डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 और एक एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग है। वहीं, रेडमी के फोन में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.53-इंच की HD+ LCD डॉट ड्रॉप डिस्प्ले है। इसकी तुलना में रेडमी 9ए का डिजाइन आधुनिक है। इसमें वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले और पीछे एक सिंगल कैमरा है। स्पीकर, फोन के पिछले हिस्से में नहीं हैं। ये नीचे की तरफ

Skin Care में ये लापरवाही बनती हैं ब्लैकहेड्स का कारण, जानिये बचाव के उपाय

आज के समय में हर कोई खूबसूरत, निखरी और बेदाग त्वचा पाना चाहता है, जिसके लिए लोग तमाम तरह के उपाय भी अपनाते हैं। लेकिन त्वचा रोग विशेषज्ञों की मानें तो स्किन केयर के लिए धैर्य और सतर्कता की बड़ी आवश्यकता होती है। क्योंकि अकसर लोग स्किन केयर में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसके कारण उनकी त्वचा पर ब्लैकहेड्स हो जाते हैं। पोर्स में डेड स्किन सेल्स के भरने के कारण ब्लैकहेड्स की समस्या होती है। इन लापरवाही के कारण होती है ब्लैकहेड्स की समस्या- तेल हटाने वाले उत्पादों का अधिक प्रयोग: जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, वह अक्सर त्वचा से तेल हटाने वाले उत्पादों का अधिक प्रयोग करते हैं, जिसके कारण स्किन ड्राई हो जाती है। इससे ब्लैकहेड्स की समस्या बढ़ती है। ऐसे में लोगों को त्वचा की सतह से तेल हटाने का दावा करने वाले फेस वाश, क्लींजर, टोनर और केमिकल पील्स का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। स्किन को बार-बार छूना: अगर आप अपनी त्वचा को बार-बार छूते हैं तो इसके कारण भी ब्लैकहेड्स की समस्या हो सकती है। क्योंकि आपके हाथों में मौजूद गंदगी और कीटाणु त्वचा के संपर्क में आ जाते हैं, जिससे ये परेशानी हो

जरा से टास्क निपटाने में ओवरहीट होने लग जाता है स्मार्टफोन? जानें- वजह और हल

गेम खेलने, वीडियो रिकॉर्डिंग या फिर धूप में निकालने पर क्या आपका स्मार्टफोन भी गर्म हो जाता है? अगर हां, तब आपका फोन ओवरहीटिंग की समस्या से जूझ रहा है। फोन ओवर हीट होने से एक चीज यह भी समझी जा सकती है कि जिस वक्त आपका फोन गर्म हो रहा है, उस दौरान उसकी बैट्री को बहुत अधिक काम करना पड़ता है या उस पर अधिक लोड पड़ता है। दरअसल, यह दिक्कत मुख्त तौर पर एक समय पर ढेर सारे ऐपलिकेशंस के एक्टिव होने के कारण आती है, जबकि मालवेयर (वायरस), सॉफ्टवेयर से छेड़खानी या फिर धूप के संपर्क में आना भी अन्य वजह हैं। वैसे, कभी-कभी फोन्स का हीट होना आम बात है, मगर यह चीज लगातार हो रही है, तब यह आपके फोन में गंभीर समस्या को दर्शाता है। इन वजहों से फोन हो सकता है ओवरहीटः अधिक देर तक गेम खेलना लंबे समय तक वीडियो शूट करना अधिक ब्राइटनेस के साथ वीडियो स्ट्रीमिंग फोन में पुराने/आउटडेटेड ऐप्स होना सॉफ्टवेयर अपडेट्स दूसरी या फिर गड़बड़ यूएसबी केबल से चार्जिंग देर तक मोबाइल हॉटस्पॉट का यूज क्लाउड, ई-मेल या अन्य अकाउंट्स के साथ अधिक मात्रा में डेटा सिंकिंग ओवहीटिंग से कैसे निपटें?: फोन को सीधे धूप के स

JioPhone Next में इंटरनेट सिर्फ Jio SIM से चलेगा, बैट्री भी निकल सकेगी बाहर; जानें- इस बजट में और कौन-कौन से हैं विकल्प?

जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) डुअल सिम के साथ उतारा गया है, पर इसमें इंटरनेट सिर्फ रिलायंस (Reliance) के जियो सिम (Jio SIM) से चलेगा। दूसरे (अन्य कंपनी/सर्विस प्रोवाइडर) सिम से केवल कॉल्स, मैसेज आदि किए जा सकेंगे। उससे इस फोन में नेट नहीं चल पाएगा। मतलब साफ है कि नेट चलाने के लिए इस स्मार्टफोन में जियो सिम एक तरह से जरूरी रहेगा। कथित तौर पर इस दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन में कुछ समय पहले तक आने वाले मॉडल्स की तरह रिमूवेबल बैट्री होगी। यानी इसे बाहर निकाला जा सकेगा और खराब होने आदि की स्थिति में आसानी से बदला जा सकेगा। बैक कवर हटाने पर माइक्रो एसडी कार्ड और सिम लगाने वाले स्लॉट भी साफ नजर आएंगे। जियोफोन नेक्स्ट में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। यह फोन दो जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल मैमोरी और ड्यूल सिम स्लॉट के साथ आएगा। फोन में 5.45 इंच की एचडी टचस्क्रीन होगी और 3500 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। (फोटो सोर्सः jio.com) शुक्रवार को जियो और गूगल के संयुक्त बयान में बताया गया कि स्मार्टफोन दिवाली से 6,499 रुपए में उपलब्ध होगा। वैसे, यह दाम बिना किस्तों

1999 रुपए की डाउन पेमेंट पर मिलेगा JioPhone Next, चार प्लान्स के साथ दी जा सकेगी बाकी रकम

रिलायंस जियो और गूगल ने संयुक्त रूप में डिजाइन किए गए जियोफोन नेक्स्ट की लॉन्चिंग और कीमत की घोषणा कर दी है। यह फोन दिवाली से स्टोर्स में उपलब्ध होगा। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे किफायती स्मार्टफोन है जिसे 1,999 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकता है। फोन की कीमत की बकाया रकम को 18 या 24 महीनों की आसान ईएमआई में चुकाया जा सकेगा। कंपनी ने एक बंडल प्लान भी बनाया है जिसमें ग्राहक फोन प्लान के साथ जियोफोन नेक्स्ट की ईएमआईें भी चुका सकते हैं। आइए जानते हैं जियो नेक्स्ट के प्लान और फीचर: पहला प्लान: ‘आलवेज ऑन प्लान’ में यूजर्स को 18 महीनों के लिए 350 रुपए और 24 महीनों के लिए 300 रुपए चुकाने होंगे। इस दोनों प्लांस में यूजर्स को 5 जीबी डेटा और हर महीने 100 मिनट की फ्री वॉयस कॉलिंग मिलेगी। दूसरा प्लान: इस प्लान में 18 महीने की ईएमआई चुनने पर 500 और 24 महीने की ईएमआई चुनने पर 450 रुपए प्रतिमाह चुकाने होंगे। इस प्लान के साथ हर रोज 1.5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी। तीसरा प्लान: XL प्लान में 2 जीबी प्रतिदिन डाटा मिलेगा। इसमें 18 महीनों की ईएमआई के लिए 550 रुपए और 24 महीन

भारत में एपल को हुआ तगड़ा मुनाफा, एक साल में 212 फीसदी ग्रोथ के साथ मार्केट शेयर बढ़ा

एपल ने वित्त वर्ष 2021 में अपने राजस्व का लगभग एक तिहाई रेवेन्यू उभरते बाजारों से कमाया है। भारत और वियतनाम में एपल का कारोबार दोगुना हो गया है। कंपनी के सीईओ टिम कुक ने यह जानकारी दी। कंपनी ने 25 सितंबर, 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 29 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 83.4 अरब डॉलर का राजस्व कमाया। इस तिमाही में उसकी शुद्ध आय 20.55 अरब डॉलर थी, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 12.67 अरब डॉलर थी। सितंबर 2021 में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल शुद्ध बिक्री 365.8 अरब डॉलर रही। कुक ने कहा, हमने सभी क्षेत्रों में मजबूत दोहरे अंक की वृद्धि के साथ हर भौगोलिक क्षेत्र में तिमाही का रिकॉर्ड स्थापित किया है। वित्त वर्ष 2021 के दौरान, हमने उभरते बाजारों से अपने राजस्व का लगभग एक-तिहाई हिस्सा कमाया और भारत एवं वियतनाम में अपने कारोबार को दोगुना कर दिया है। यह भी पढ़ें: दिवाली पर लेना है नया फोन? प्रीमियम सेगमेंट में ये पांच मॉडल्स हो सकते हैं बेहतरीन विकल्प, जानिए डिटेल्स काउंटरप्वाइंट रिसर्च के मुताबिक, सितंबर 2021 की तिमाही में एप्पल भारत में सालाना आधार पर 212 प्रतिशत की

लालू यादव के ‘भकचोन्हर’ वाले बयान पर मचा था घमासान, अब खुद बताया क्यों कहा था ऐसा

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हाल ही में दिल्ली से बिहार पहुंचे थे। बिहार पहुंचने के साथ ही लालू प्रसाद यादव दो सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के प्रचार में लग गए थे। दिल्ली में लालू यादव से बिहार की राजनीति को लेकर सवाल किया गया था। उन्होंने इसके जवाब में एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसकी सियासी गलियारों में अभी तक चर्चा हो रही है। लालू से पत्रकारों ने बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास को लेकर सवाल किया था। इसके जवाब में लालू ने कहा था, ‘वो ‘भकचोन्हर’ (बेवकूफ) है, उसे कुछ पता भी है।’ लालू के इस बयान का कई नेताओं ने विरोध भी किया था। जनता दल (यूनाटेड) ने लालू के इस बयान पर अपना विरोध जताते हुए आरजेडी नेता को दलित विरोध करार दिया था। जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने कहा था, ‘बिहार प्रभारी भक्त चरण दास दलित हैं। ऐसे में लालू का ये बयान दलित विरोधी है। लालू का जवाब: अब लालू प्रसाद यादव का एक नया इंटरव्यू सामने आया है। इसमें उनसे इस शब्द का मतलब पूछा गया था। लालू से सवाल पूछा गया था, ‘आपने हाल ही में एक शब्द का इस्तेमाल किया। हमारे दर्शकों को भी ‘भकचोन्हर

रेडमी ने लॉन्च किया नोट 11, नोट 11 Pro, नोट 11 Pro+ और Watch 2: आइए जानते हैं इनकी कीमत और खासियत

गैजेट कंपनी शिओमी ने एक विशेष ईवेंट में रेडमी ब्रांड की सीरीज 11 के तीन स्मार्टफोन और एक स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के फोन्स को नोट 11, नोट 11 प्रो और नोट 11प्रो+ नाम दिया गया है। हालांकि यह सभी नए प्रॉडक्ट्स चीन में हाथों हाथ उपलब्ध हो गए हैं, लेकिन भारत समेत दुनिया के बाकी देशों में अगले कुछ सप्ताह में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। रेडमी की यह नई सीरीज नोट 10 से आगे की टेक्नोलॉजी पर बनाई गई है। नोट 10 सीरीज को भारत में इसी साल मार्च में पेश किया गया था और लोगों ने इस प्रॉडक्ट को हाथों हाथ लिया था। इस बार शिओमी ने फोन के साथ रेडमी वॉच 2 भी लॉन्च की है। आइए देखें इन सभी फोन और स्मार्टवॉच की खासियत और कीमत। रेडमी नोट 11 की शुरुआती कीमत लगभग 14,000 रुपए तय की गई है। इस मॉडल में 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसी फोन का एक और मॉडल 6 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन की कीमत लगभग 15,200 रुपए है। 8 जीबी रैम के साथ आने वाला फोन 17,500 रुपए का होगा। वहीं अगर प्रो वेरिएंट्स की बात करें तो रेडमी नोट 11 प्रो की शुरुआती कीमत 18,700 रुपए है। इस कीमत

कभी लोगों को सामने बोलने में झिझकते थे एलन मस्क, इंटरनेट कंपनी ने नहीं दी थी नौकरी, जानें पूरा किस्सा

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के सितारे इन दिनों बुलंदियां छू रहे हैं। उनकी दौलत 300 बिलियन डॉलर के पार पहुंच गई है जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। आज दुनियाभर में लोग एलन मस्क के बिजनेस मॉडल को पसंद कर रहे हैं, लेकिन शुरुआत में उनके ऊपर किसी को विश्वास नहीं होता था। यहां तक वह लोगों के सामने अपनी बात तक रखने में भी सक्षम नहीं थे। जीवन के संघर्ष के दिनों के बारे में बताते हुए उन्होंने खुद इस बात खुलासा एक इंटरव्यू में किया था। एलन मस्क ने बताया था, ‘मैं ‘Tesla’ का को-फाउंडर हूं। इसके अलावा मेरी कंपनियां हैं- SpaceX, Paypal और Zip2। आज से कई साल पहले मुझे इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि ये सब चीजें मेरे साथ होने वाली हैं और ये बात मैं बिल्कुल सच कह रहा हूं। बस मुझे इतना मालूम था कि मैं टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने में अपना योगदान देना चाहता था। 1995 में मैंने अपनी कंपनी की शुरुआत की थी और ये कंपनी शुरू करने के पीछे बहुत सारे कारण थे।’ कंपनियों में दिया था आवेदन: एलन मस्क आगे बताते हैं, ‘दरअसल उन दिनों बहुत कम इंटरनेट कंपनियां हुआ करती थीं और उनमें मैं नौकरी करना चाहता था, लेकिन

सपा अल्पसंख्यकों का तुष्टिकरण करती है, दंगों पर एक्शन नहीं लेती- अखिलेश यादव से प्रभु चावला ने पूछा सवाल तो दिया था ऐसा जवाब

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने छोटे दलों को साथ लाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में वह सुभासपा के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओपी राजभर के साथ लगातार प्रचार कर रहे हैं। अखिलेश ने प्रचार शुरू करने से पहले ही साफ कर दिया था कि वह किसी बड़े दल के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। साल 2017 में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस साथ चुनाव मैदान में उतरे थे, लेकिन इसका फायदा दोनों में से किसी भी दल को नहीं हुआ था। अखिलेश यादव के समर्थक इस बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर लगातार साझा कर रहे हैं। इसमें वह अल्पसंख्यकों और प्रदेश में सांप्रदायिक तनाव पर विस्तार से अपना पक्ष रखते हैं। वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला सवाल पूछते हैं, ‘उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक तनाव क्यों होता है? लोगों को ऐसा लगता है कि समाजवादी पार्टी केवल अल्पसंख्यकों का तुष्टिकरण करती है और दंगों पर कोई एक्शन नहीं लेती। यही वजह है कि राज्य का माहौल लगातार बिगड़ रहा है।’ अखिलेश यादव का जवाब: अखिलेश यादव ने इसका जवाब दिया था, ‘उत्तर प्रदेश में जब हमारी सरकार के शुरुआती दिन थे तो बदायूं

खूबसूरत और निखरी त्वचा पाने के लिए रात में लगाएं ये फेस पैक, घर पर इस तरह करें तैयार

वर्तमान समय में बढ़ते प्रदूषण, अत्याधिक पसीना, खराब खानपान और शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण लोगों को त्वचा संबंधी कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं। स्किन प्रॉब्लम्स में सबसे ज्यादा पिंपल्स, दाग-धब्बे, झुर्रियां और झाइयां आम हो चुकी हैं। इसके कारण चेहरा बेरंग लगने लगता है। हालांकि स्किन केयर एक्सपर्ट्स की मानें तो त्वचा की देखभाल के जरिए त्वचा संबंधी इन समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। रात के समय घर पर बने कुछ फेस पैक लगाने से अपनी खूबसूरत और निखरी त्वचा वापस पाई जा सकती है। बादाम का फेस पैक: इसके लिए 4-5 बादाम को दूध में रात के समय भिगोकर रख दें। सुबह उठकर बादाम को छील लें और इसका पेस्ट सुबह अपने चेहरे पर लगाएं। आप चाहें तो रात के समय में इस फेस पैक की पतली लेयर अपने चेहरे पर लगा सकती हैं और सुबह उठकर चेहरे को धो लें। बादाम में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा के टॉक्सिन्स को दूर कर स्किन को निखारते हैं। टमाटर और नींबू का मास्क: इस फेस मास्क को बनाने के लिए टमाटर को पीस लें और इसमें दो चम्मच नींबू का रस मिला लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट तक सुखाने क

यूपी में रहना है तो योगी-योगी कहना है…इस नारे का क्या मतलब है? CM से महिला ने किया सवाल तो मिला कुछ ऐसा ज़वाब

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पूरी तैयारी कर ली है। अब प्रदेश में चुनाव की कमान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संभालने जा रहे हैं। इसी क्रम में अमित शाह आज यानी 29 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचेंगे और मेगा सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार प्रचार कर रहे हैं। इस बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ से महिला सवाल करती है, ‘आपके समर्थक कहते हैं- अगर यूपी में रहना है तो योगी-योगी कहना है। इस नारे का क्या मतलब है? ये डराने वाला नहीं है?’ इस सवाल का जवाब यूपी के सीएम मुस्कुराते हुए देते हैं, ‘भगवान कृष्ण ने भी अर्जुन को कहा था कि योगी बनो। अगर प्रदेश का हर नागरिक योगी बन जाएगा तो प्रदेश का कायाकल्प हो जाएगा, विकास भी हो जाएगा और सुरक्षा भी हो जाएगी।’ योगी आदित्यनाथ से अगला सवाल किया जाता है, ‘हमारे देश की नींव अखंडता के आधार पर पड़ी थी। हमारे देश के संविधान में भी धर्मनिरपेक्षता का उल्लेख है। क्या आप ऐसा कोई कदम उठाएंगे जिससे हिंदू-मुस्लिम एक होकर

फेसबुक का बदल गया नाम, अब ‘मेटा’ के नाम से जाना जाएगा, मार्क जकरबर्ग का ऐलान

  Reuters सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक की होल्डिंग कंपनी का नाम अब बदल गया है। फेसबुक की तरफ से गुरुवार को जानकारी दी गई कि वह मेटा के रूप में कंपनी को रीब्रांड करेगा। दरअसल पिछले कुछ समय से लगातार खबरें आ रही थीं कि फेसबुक री-ब्रांडिंग करने वाला है। ऐसे में अब कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जकरबर्ग ने गुरुवार इसकी घोषणा कर दी है। टेक दिग्गज ने कहा कि इस परिवर्तन के साथ एक नए ब्रांड के जरिए उसके विभिन्न ऐप और तकनीकों को एक साथ लाया जाएगा। हालांकि फेसबुक की तरफ से साफ किया गया है कि इस बदलाव में वह अपने कॉर्पोरेट ढांचे को नहीं बदलेगा। सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कंपनी के एक लाइव-स्ट्रीम वर्चुअल कार्यक्रम में कहा कि नया नाम मेटावर्स के निर्माण पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा। जकरबर्ग ने कंपनी के सालाना कार्यक्रम में कहा, “हमारे ऊपर एक डिजिटल दुनिया बनी है, जिसमें वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट और एआई शामिल है। हमारा मानना है कि मेटावर्स मोबाइल इंटरनेट की जगह ले लेगा।” बता दें कि इस साल, फेसबुक ने मेटावर्स पर केंद्रित एक उत्पाद टीम बनाई और हाल ही में इस प्रयास पर काम करने के लिए अगले पांच वर्ष

Bajaj Pulsar के नए वेरियंट ने बाजार में की इंट्री, जानिए इसके फीचर्स और दाम

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने अपनी प्रसिद्ध बाइक बजाज पल्सर को नए अवतार में लांच किया है। गुरुवार को पल्सर के दो मॉडल N250 और F250 को लांच किया। कंपनी में इसे स्पोर्ट्स और टेक डिज़ाइन के साथ लांच किया है और साथ ही इसमें कई सारे फीचर भी जोड़े गए हैं। बजाज पल्सर 250 के दोनों वेरियंट के फीचर की बात करें तो इसमें प्रोजेक्टर LED हेडलैंप्स, असिस्ट एंड स्लिपर क्लच, गियर इंडिकेटर और मोबाइल चार्जिंग जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। साथ ही इसमें 248.07 सीसी वाला सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, ऑयल कूल्ड FI इंजन दिया गया है। बाइक के रियर शॉक आब्जर्बर में नाइट्रॉक्स के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है और इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। इसमें 5-स्पीड ट्रांसमिशन मोड दिया गया है और सेमी डिजिटल मीटर भी उपलब्ध है। बजाज पल्सर के दोनों वेरिएंट में 300mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक और 230mm के रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में फ्लैंकिंग रिवर्स बूमरैंग एलईडी डीआरएल दिया गया है। इससे बाइकर्स को बेहतर विजिबिलिटी मिलेगी और सड़क पर बाइक को ठीक से कंट्रोल करने में मदद मिलेगी।   नए पल्स

क्या आपको सारे एनकाउंटर फेक लगते हैं? पत्रकार के सवाल पर उखड़ गए थे CM योगी, पूछा था- क्या आपने मुठभेड़ की कहानी पढ़ी है?

उत्तर प्रदेश में चुनाव को देखते हुए विरोधी दल लगातार सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। अखिलेश यादव ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘योगी सरकार के कारण यूपी की छवि दुनियाभर में खराब हुई है। क्योंकि यहां कानून-व्यवस्था हद से ज्यादा खराब हो गई है।’ योगी आदित्यनाथ ने इसका जवाब दिया था, ‘सरकार के पास किसी भी अपराध के मामले में जब भी प्रमाण होंगे वह कठोरता के साथ कार्रवाई करेगी और ऐसा पहली बार हो रहा है इसलिए समाजवादी पार्टी को खास दिक्कत हो रही है।’ इस बीच योगी आदित्यनाथ का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। ‘ABP न्यूज़’ के इस इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ से पूछा जाता है, ‘पुलिस मुठभेड़ होती है तो उसकी पूरी कहानी आपने पढ़ी है? एक आया, गोली चली और दूसरे के पांव में गोली लग गई। सभी एनकाउंट की कहानी आपस में मिलती-जुलती लगती है कि नहीं आपको?’ सीएम योगी ने इसका जवाब दिया था, ‘मुझे एक बात बताइए आप। क्या आपको ये लगता है कि जितने एनकाउंटर हुए वो सभी फेक हैं? मैं दो-चार की बात नहीं कर रहा हूं। मेरी सरकार में साढ़े बारह सौ से ज्यादा एनकाउंटर हुए हैं, आप एक को भी फेक साबित कर दें।’ कितने एनकाउंटर ह

Skin Care: सर्दियों में चेहरे पर निखार लाने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो, मिलेगा खूबसूरत लुक

उत्तर भारत में सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही लोगों की त्वचा पर भी ठंडे मौमस का असर पड़ना शुरू हो गया है। सर्दियों में स्किन प्रॉब्लम्स में सबसे ज्यादा आम है, त्वचा का ड्राई हो जाना। ठंडी हवाओं और शुष्क मौसम के कारण स्किन रूखी होकर फटने लगती है। त्वचा ना सिर्फ ड्राई हो जाती है बल्कि बेजान और बेरंग भी दिखने लगती है। ऐसे में सर्दियों के मौसम में अपनी त्वचा का ध्यान रखना बेहद ही जरूरी है। सर्दियों के मौसम में इन स्किन केयर टिप्स को अपनाकर आप अपनी त्वचा को ग्लोइंग बना सकते हैं। मॉइश्चराइजर: सर्दियों के मौसम में त्वचा पर मॉइश्चराइज का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि इससे स्किन में नमी बनी रहती है। अगर आपकी त्वचा ज्यादा शुष्क है तो आप विटामिन-ई युक्त मॉइश्चराइज का इस्तेमाल कर सकते हैं। नारियल का तेल: नारियल का तेल त्वचा के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है। यह त्वचा को हेल्दी बनाने के साथ ही रंगत को भी निखारता है। सर्दियों के मौसम में ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए नारियल के तल को शरीर पर रगड़ लें। आप चाहें तो नहाने से थोड़ी देर पहले शरीर पर नारियल का तेल लगा लें। बाद में

योगी सरकार में मंत्रियों की नहीं चलती, लेकिन अफसरों की बहुत चलती है, आपको ऐसा लगता है? सवाल पर राजा भैया ने दिया ऐसा ज़वाब

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों का गठजोड़ शुरू हो गया है। जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए 100 से ज्यादा सीटों को चिन्हित कर लिया है। ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चा है कि राजा भैया अन्य छोटे दलों के साथ चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उनसे बीजेपी को लेकर भी कई सवाल भी पूछे गए थे, जिसमें बीजेपी को लेकर उनका नरम रुख बरकरार था। ‘इंडिया टीवी’ के कार्यक्रम में उनसे पूछा गया था, ‘उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार को लेकर विरोधी दल कहते हैं कि विधायकों की नहीं चलती, अफसरों की भी नहीं चलती, लेकिन मंत्रियों की बहुत चलती है। आपको ऐसा लगता है?’ इसके जवाब में राजा भैया ने कहा था, ‘अब ये सब सत्तापक्ष के विधायकों से पूछते तो ज्यादा ठीक रहता है। हम सत्तापक्ष के विधायक तो नहीं हैं। हम विपक्ष के विधायक हैं। अब सत्तापक्ष के विधायक क्या उम्मीद लेकर आए थे और उनकी कितनी पूरी हुई है, ये तो वही बता पाएंगे।’ राजा भैया से अगला सवाल किया जाता है, ‘आपने खुद कहा कि उत्तर प्रदेश