फलों का सेवन सेहत को बेहद फायदा पहुंचाता है। गर्मी में फलों का सेवन उसका जूस बनाकर करने से बॉडी को ज्यादा एनर्जी मिलती है और बॉडी हेल्दी रहती है। फलों का सेवन करने से कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं जैसे हीट स्ट्रोक, हाई बीपी , कैंसर, दिल के रोग और डायबिटीज से लड़ने में मदद मिलती है। फलों में मौजूद पोषक तत्व स्किन और बालों को हेल्दी रखते हैं। फलों के सेहत को होने वाले फायदे तो हम सभी जानते हैं लेकिन उसका सेवन कब किया जाएं उसके बारे में लोगों के मन में भ्रम रहता है। बहुत से लोग मानते हैं कि फल खाने का सबसे अच्छा और सबसे बुरा समय भी होता है। उदाहरण के लिए कुछ लोग कहते हैं कि सुबह खाली पेट सबसे पहले फल खाना अच्छा है, दूसरों का मानना है कि फलों को हर भोजन से पहले और बाद में खाना चाहिए। लेकिन असली सवाल यह है कि क्या वास्तव में फल खाने का कोई माकूल वक्त होता है? और क्या ऐसा कोई समय है जब किसी को फलों को खाने से बचना चाहिए? आप भी फलों को खाने के समय को लेकर भ्रामित हैं तो लाइफस्टाइल फिजिशियन डॉक्टर अच्युतन ईश्वर से जानिए कि फलों को खाने का कौन सा बेहतरीन वक्त होता है। फल कब खाना चाहिए:
Latest News About Indian Education Board and Competitive Exams