Nothing phone (1) को लेकर पिछले कुछ दिनों में लगातार जानकारी सामने आ रही है। कार्ल पेई के स्टार्टअप का यह पहला फोन सुर्खियों में बना हुआ है। अब कंपनी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नथिंग फोन (1) में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट दिया जाएगा। कार्ल पेई ने InputMag पर इन जानकारी की पुष्टि की। रिपोर्ट के मुताबिक,पेई ने यह भी बताया कि आखिरकार फोन में फ्लैगशिप की जगह मिड-रेंज चिपसेट क्यों दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आजकल आ रहे अधिकतर फोन्स में सामान्य कामों के लिए ठीकठाक परफॉर्मेंस मिलती है। और ज्यादा पावरफुल चिपसेट का मतलब दाम बढ़ना होता है। पेई का मानना है कि 778G+ चिपसेट काफी पावरफुल है और बेहतर बैटरी लाइफ इसकी सबसे खास बात है। ऐसा लगता है कि Nothing Phone (1) में दिए जाने वाले चिपसेट में क्वालकॉम ने वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। आमतौर पर यह सपोर्ट ज्यादा हाई-ऐंड फ्लैगशिप प्रोसेसर में दिया जाता है लेकिन लगता है कि क्वालकॉम को नथिंग की आने वाली डिवाइस पर खासा भरोसा है। Also Read Internet Banking: आज ही जान लें सुरक्षित इंटरनेट बैंकिंग के लिए जरूरी य
Latest News About Indian Education Board and Competitive Exams