65W फास्ट चार्जिंग के साथ Infinix Inbook X1 लैपटॉप 8 दिसंबर को होगा लॉन्च, HP DELL व Assus से रहेगी टक्कर
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix अब लैपटॉप लाने को तैयार है। कंपनी ने अपने नए डिवाइस की घोषणा कर दी है। Infinix Inbook X1 लैपटॉप, जो इंटेल के कोर प्रोसेसर के साथ आता है, भारत में आठ दिसंबर को लॉन्च होगा। लॉचिंग के बाद यह लैपटॉप फ्लिपकार्ट पर खरीद के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इसमें 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा। यह होगी सुविधाएं इसमें कई नई सुविधाओं जैसे कि भौतिक गोपनीयता स्विच को माइक और कैमरा को सीधे मदरबोर्ड से चालू और बंद करने के लिए दिया गया है। एक बैकलिट कैमरा, NVMe PCIe 3.0 SSD स्टोरेज, एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसकी कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसकी सुविधाओं को देखते हुए इसे अच्छी कीमत वाला लैपटॉप माना जा सकता है। स्पेसिफिकेशन इनबुक X1 लैपटॉप में 14 इंच का आईपीएस डिस्प्ले, 330 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी। लैपटॉप में इंटेल कोर i3, i5, और i7 दिया जा रहा है, इसमें 16GB तक रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज होगी। लैपटॉप LPDDR4X रैम दिया है। Infinix Inbook X1 लैपटॉप में 55Whr की बैटरी है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। लैपटॉप का वजन