कई बार होता है कि जब हमें अपनी ट्रेन टिकट किसी खास वजह के चलते रद्द करनी पड़ती है। ट्रेन टिकट को कैंसिल करने का प्रक्रिया थोड़ी मुश्किल और समय खर्च करने वाली है। इंडियन रेलवे के नियमों के मुताबिक आप IRCTC Train Ticket को ऑनलाइन भी कैंसिल कर सकते हैं। ट्रेन टिकट कैंसिल के दौरान आपको कैंसिलेशन चार्ज और रिफंड के बारे में जानना जरूरी है। आज हम आपको बताएंगे कि IRCTC की वेबसाइट irctc.co.in और IRCTC Rail Connect ऐप के जरिए आप कैसे घर बैठे ही आसानी से टिकट को कैंसिल कर सकते हैं। How to cancel train ticket online अब पहले की तरह आपको रेलवे काउंटर पर लाइन में लगने या फिर ट्रैवल एजेंट की फीस देने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही रेल टिकट बुक करने के साथ कैंसिल भी कर सकते हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट और IRCTC Rail Connect App से आप टिकट रद्द कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात है कि रेल टिकट को ट्रेन चार्ट बनने से पहले ही रद्द किया जा सकता है। याद रखें कि चार्ट बनने के बाद टिकट कैंसिल नहीं होता है और ऐसी स्थिति में आपको TDR (Ticket Deposit Receipt) को IRCTC की वेबसाइट या ऐप के जरिए ऑनलाइन फाइल करना होत...
Latest News About Indian Education Board and Competitive Exams